देश Featured पंजाब हरियाणा टॉप न्यूज़

टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब और हरियाणा में 10 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

NIA raid against Khalistani terrorists in many states including UP
nia-raids-khalistan-tiger-force चंडीगढ़ः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को टेरर फंडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रतिबंधित आतंकी संगठन यानी खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) से जुड़े एक मामले में NIA आज पंजाब और हरियाणा में 10 जगहों पर छापेमारी कर रही है। केटीएफ के लिए धन जुटाने और हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की सीमा पार तस्करी के लिए रची गई आपराधिक साजिश के सिलसिले में पंजाब में नौ स्थानों जबकि हरियाणा में एक जगह पर छापेमारी जारी है।

KTF पर कई धाराओं में मामला दर्ज

बता दें कि NIA ने पिछले साल 20 अगस्त को KTF के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इसी मामले में एनआईए ने 19 मई को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कनाडा स्थित 'सूचीबद्ध आतंकवादी' अर्श ढल्ला के करीबी दो 'वांटेड' सहयोगी को गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी में गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ ​​अम्मी और अमृतक सिंह के रूप में हुई है। एनआईए ने 19 मई की सुबह एक ऑपरेशन में इन्हें पकड़ा था। ये भी पढ़ें..DG Dinesh Sharma: यूपी के पूर्व महानिदेशक ने खुद को गोली से उड़ाया

आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए करता था काम

जांच एजेंसी ने पहले बताया था कि एनआईए ने भारत में प्रतिबंधित संगठनों की अवैध और हिंसक गतिविधियों से जुड़े एक मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की एक कोर्ट में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया चुका है। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, एनआईए की जांच में पता चला है कि आरोपी नामित आतंकवादी अर्शदीप सिंह ढल्ला के लिए भारत में केटीएफ की हिंसक आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए काम करता था। एनआईए ने एक अन्य कुख्यात वांछित आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ ​​पिता के साथ कहा कि दोनों आरोपी केटीएफ के इशारे पर पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी और देश में हिंसा और आतंक के कृत्यों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती करने में शामिल थे। प्रतिबंधित संगठन के लिए धन जुटाने के लिए दोनों एक जबरन वसूली रैकेट का भी हिस्सा थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)