नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोपी प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन और सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। एनआईए का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और अन्य लोगों पर आतंकवादी हमले करने की आपराधिक साजिश रची थी।
कई आतंकी हमलों से जुड़े तार
NIA प्रवक्ता ने कहा कि आरोपपत्र में शामिल आरोपियों में पाकिस्तानी नागरिक हबीबुल्ला मलिक उर्फ साजिद जट्ट उर्फ सैफुल्ला उर्फ नूमी उर्फ नुमान उर्फ लंगड़ा उर्फ अली साजिद उर्फ उस्मान हबीब उर्फ शनि शामिल हैं। वह पाकिस्तान के पंजाब के कसूर जिले का रहने वाला है। उसे पुंछ और राजौरी जिलों में विभिन्न आतंकवादी हमलों में शामिल पाया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर के शोपियां के रहने वाले हिलाल याकूब देवा उर्फ सेठी सोब और मुसियाब फैयाज बाबा उर्फ शोएब उर्फ जरार के साथ हबीबुल्ला का नाम पहली बार पूरक आरोपपत्र में शामिल किया गया है।
एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि हबीबुल्ला मलिक पाकिस्तान स्थित द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का सक्रिय कमांडर था, जो प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन की एक शाखा है। वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कमजोर कश्मीरी युवाओं को टीआरएफ, लश्कर में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में लगा हुआ था।
यह भी पढे़ंः-न्यूज क्लिक के HR हेड अमित चक्रवर्ती को सरकारी गवाह बनाने की इजाजत
एनआईए की जांच के मुताबिक, हबीबुल्लाह ने अन्य दो आरोपियों हिलाल और मुसिआब को कट्टरपंथी बनाया था। उन्होंने एक जमीनी स्तर के कार्यकर्ता के रूप में उनके लिए काम करना शुरू किया। हबीबुल्लाह के निर्देश पर इन दोनों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए पैसे और हथियार इकट्ठा किए और पहुंचाए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)