प्रदेश हरियाणा

एनएचएम कर्मियों की हड़ताल जारी, सरकार से की ये मांग

28ftd1_285-min




फतेहाबाद: अपनी मांगों को लेकर हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे और कामकाज ठप रखा। नागरिक अस्पताल के बाहर धरने पर आज भी सैंकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया और प्रदेश सरकार से कर्मचारियों की लंबित मांगों का तुरंत समाधान करने की मांग की।

प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन शर्मा ने बताया कि हड़ताल के तीन दिन बुधवार को एनएचएम कर्मचारियों द्वारा नागरिक अस्पताल से डीसी कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा और डीसी को कर्मचारियों की मांगों से सम्बंधित सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

धरने को संबोधित करते हुए विपिन शर्मा ने एनएचएम कर्मचारियों की मुख्य मांगों बारे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 2018 में एनएचएम कर्मचारियों को दिए गए सेवा नियम वापस लेने के विरोध में एवं सातवें वेतन आयोग का लाभ देने व अन्य लंबित मांगों को लेकर जिले भर के कर्मचारी हड़ताल पर है। धरने पर दलीप सिहाग, डॉ. विष्णु मित्तल, सुरेश, सुलतान, भीम सिंह, खेताराम, डॉ. अनिल, जितेन्द्र भदौरिया, इन्द्र सिंह, परमजीत, सोनप्रीत, कमलजीत, विनोद, अमन, सुषमा, परमजीत, सुनील कुमार सहित सैंकड़ों एनएचएम कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…