कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेहला इलाके में एक नवविवाहिता ने सड़क पर पति से विवाद होने के बाद खुद को आग लगा ली। घटना रविवार देर शाम की है। इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला के शरीर में आग लगी है और वह चीखते चिल्लाते हुए मैदान में दौड़ रही है।
पर्णश्री थाने की पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा उसके पति उत्तम गायन को पुलिस ने धर दबोचा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गत 11 अक्टूबर को दोनों की शादी हुई थी, लेकिन उत्तम पहले से शादीशुदा था और यह बात युवती से छिपाई थी। इतना ही नहीं उत्तम ने उसकी कई अश्लील तस्वीरें भी निकाल ली थी जिन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा था। उसके शादीशुदा होने की जानकारी मिलने के बाद युवती अपने घर चली गई थी।
यह भी पढ़ेंः-सोनम कपूर के घर जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान, तस्वीरें…
इस बीच रविवार शाम को उत्तम ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। बेहला के आर्य समिति क्लब के मैदान में दोनों मिले थे और देखते ही देखते विवाद हो गया जिसके बाद लड़की ने खुद को आग लगा ली। स्थानीय लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)