Home उत्तर प्रदेश नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने वर्चुअल माध्यम से ली पद एवं गोपनीयता की...

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने वर्चुअल माध्यम से ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

वाराणसीः प्रदेश शासन के निर्देश पर मंगलवार को जिले के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को कोरोना संकट के कारण वर्चुअल माध्यम से पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में आराजी लाइन विकास खंड के 46 गांवों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह और एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार सिंह की देखरेख में शपथ दिलाया गया। शपथ ग्रहण के दौरान लेखपाल, सेक्रेटरी, पुलिस अफसर, नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रशासनिक अफसरों के अनुसार पहले दिन आठ ब्लॉकों के ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। जिले में कुल 694 गांव हैं। इनमें से 353 ग्राम पंचायतों का गठन होने के कारण इनके प्रधानों को शपथ दिलाई गई। जबकि 341 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या कम है। ऐसे में इन गांवों के प्रधानों को शपथ अभी नहीं दिलाई गई। इन पंचायतों में रिक्त सीट भरने के बाद प्रधानों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। अफसरों के अनुसार पहली पाली में बड़ागांव के 24, चोलापुर के 25, हरहुआ के 25, सेवापुरी के 40, काशी विद्यापीठ के 27, पिंडरा के 26, आराजी लाइन के 46, चिरईगांव के 31 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। दूसरी पाली में बड़ागांव के 22, चोलापुर के 24, हरहुआ के 25 काशी विद्यापीठ के 12 और पिंडरा के 26 प्रधानों को शपथ दिलाई गई। प्रधानों को पदभार ग्रहण कराने के बाद ग्राम पंचायतों की बैठक 27 को होगी।

यह भी पढ़ेंःसीडीएस परीक्षा में तीसरा रैंक प्राप्त कर गोरखपुर की बेटी रचा…

आराजी लाइन विकासखंड के मोहनसराय, बैरवन, शहावाबाद, दरेखु, गौरा, कनेरी, कंठीपुर, मनियारीपुर, कचनार, बढैनी खुर्द, बभनियाव, बिरसिंहपुर, कचहरिया, भदरासी, मरुई, जयापुर, बिरभानपुर, शहंशाहपुर, धानापुर, पनियारा, नरसड़ा, नियईसीपुर, बांदीपुर, गुरदासपुर, पिलोरी, मेहंदीगंज, खेवसीपुर, नागेपुर, गनेशपुर, बेरुका, गहरपुर, गौर, जंसा, हरसोस, बेलौड़ी, गंजारी, दयापुर, रूपापुर, डगहरिया, सरौनी, भतसार, दिनदासपुर, बेनीपुर, सजोई, कोरौत, घमहापुर सहित कुल 46 गांवों में अलग-अलग नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में सेक्रेटरी ने पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाया।

Exit mobile version