Home प्रदेश नवनियुक्त एसपी गंगाराम पूनिया ने संभाला हिसार का कार्यभार, 2020 में इसी...

नवनियुक्त एसपी गंगाराम पूनिया ने संभाला हिसार का कार्यभार, 2020 में इसी जिले को…

Newly appointed SP Gangaram Poonia took charge of Hisar

हिसार: हिसार के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया है। वे यहां करनाल से स्थानांतरित होकर आए हैं। इससे पहले भी वे वर्ष 2020 में जिले के पुलिस कप्तान रह चुके हैं।

नवनियुक्त एसपी पूनिया के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर पुलिस उप अधीक्षक अशोक कुमार, पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु लोहान व पुलिस उप अधीक्षक रोहताश सिंह ने उनका स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया भारतीय पुलिस सेवा 2013 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वे जिला भिवानी, हिसार के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं और अभी करनाल से स्थानांतरित होकर दोबारा से हिसार के पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुए हैं।

कार्यभार ग्रहण करने उपरांत नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हिसार जिले में अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रभावशाली प्रयास किए जाएंगे। जिले में नशा उन्मूलन, सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने तथा महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाने पर उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जायेंगे। पुलिस नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा हिसार में सुगम यातायात बनाने के लिये भरसक प्रयास किए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक गंगाराम ने कहा कि पुलिस उप अधीक्षकों और थाना प्रभारियों को अभियोगों में त्वरित जांच के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही थाना या पुलिस चौकी में शिकायत मिलते ही अभियोग अंकित करने व लंबित अभियोगों के जल्द से जल्द निपटान के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। जिले में होने वाली अवैध गतिविधियों की पुलिस द्वारा प्रभावी निगरानी की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version