Home दुनिया Israel Hamas war: नए साल के मौके पर हमास ने इजराइल पर...

Israel Hamas war: नए साल के मौके पर हमास ने इजराइल पर एक के बाद एक 20 रॉकेट बरसाए

Israel Hamas war: गाजा पट्टी पर छिड़े इजराइल और हमास वॉर पर विराम के कोई आसार फिलहाल इस वक्त नजर नहीं आ रहें है। अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि नए साल यानी सोमवार सुबह फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के आतंकवादियों ने इजराइल पर करीब 20 रॉकेट दागे है। हालांकि, इस हवाई आक्रमण में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Hamas ने ली हमले की जिम्मेदारी

ताजा खबरों के अनुसार, हमास ने इस हमले की खुद जिम्मेदारी ली। हमास ने टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि, उसकी अल-कसम ब्रिगेड जायोनी नरसंहार के जवाब में तेल अवीव शहर और उसके बाहरी इलाके में एम90 रॉकेटों से बमबारी कर रही है।

वॉर का 87वां दिन

बता दें कि इजराइल और हमास वॉर की शुरुआत पिछले साल 7 अक्टूबर को हुई थी, जिसमे अब तक ना जाने कितने मासूम लोगों की मौत हुई है। हमास के सैकड़ों आतंकवादियों ने इजराइल में घुसकर नरसंहार करने के बाद 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इस दौरान करीब 1200 इजराइली मारे गए थे। इसके प्रतिशोध में इजराइल ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हमले शुरू किए।

ये भी पढ़ें: Top Women Boxers In The World: दुनिया की टॉप महिला मुक्केबाज, जिन्होंने मनवाया अपना लोहा

आज यानी 1 जनवरी 2024 को वॉर का 87वां दिन है। इस युद्ध में अब तक लगभग 21,822 फिलिस्तीनियां के मारे जाने की खबर है। इनमें हमास के खूंखार कमांडर भी शामिल हैं। हमास के खिलाफ इजराइल की जमीनी और हवाई कार्रवाई लगातार जारी है। अब ये वॉर कब तक खत्म होगा इसके बारे में साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version