Featured राजस्थान

Jaipur: अब नहीं थमेंगे हवाई जहाज के पहिए, चाहे कितना भी खराब हो मौसम, जानें क्यों ?

Srinagar-International-Airport
srinagar airport

जयपुरः सर्दी के मौसम में अब जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौसमी तंत्र को बेहतर किया जा चुका है। ऐसे में अब खराब मौसम भी हवाई जहाज उड़ सकेंगे। नए वेदर सिस्टम से एयरपोर्ट प्रशासन को हवाई अड्डा परिसर का ताजा तापमान, हवा की गति सहित अन्य जानकारी मिलेगी। हवा की गति और तापमान के हिसाब से एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के लिए दिशा और दशा तय कर पाएगा।

ये भी पढ़ें..पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद हवाओं ने बदली दिशाएं, अब मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मौसम प्रभारी आरएस शर्मा ने बताया कि कई बार एयरलाइन की ओर से अंतिम समय पर यात्रियों को मौसम संबंधी सूचना दी जाती है। इस तंत्र के शुरू होने से पहले से ही सटीक जानकारी मिलेगी। साथ ही उड़ानों का संचालन प्रभावित नहीं होगा। बीते साल खराब मौसम के कारण 250 से अधिक उड़ानों को डायवर्ट किया गया था।

खराब मौसम के चलते कई बार विमान की एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो पाती है और उसे दूसरे हवाई अड्डों पर भेज दिया जाता है या फिर विमान लैंडिंग के लिए काफी समय तक एयरपोर्ट के आस-पास चक्कर काटता रहता है और मौसम साफ होने पर उसकी लैंडिंग करवाई जाती है। बीते साल सर्दी के मौसम में एयरपोर्ट पर नवंबर से लेकर जनवरी तक जयपुर से 100 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना, साथ ही यहां से 250 से अधिक उड़ाने डायवर्ट होकर जयपुर पहुंचती थी।

नए सिस्टम से कोहरे के बीच विमान को कम दृश्यता के साथ ही लैंडिंग करवाना आसान होगा। मौसम विभाग की ओर से लगाया गया सीडब्ल्यूआईएस सिस्टम को शुरू किया जा चुका है। इससे एटीसी, एयरपोर्ट प्रशासन को मौसम की ताजा और सटीक जानकारी मिलेगी। अक्सर मौसम खराब होने पर एटीसी की ओर से कई बार जांच करने पर अनुमति मिलने के बाद ही उड़ानों को उतरने की अनुमति मिलती है। अब तंत्र शुरू होने से हवाई पट्टी के 10 मीटर ऊंचाई पर बह रही हवा की गति, कोहरा और तापमान सहित अन्य जानकारी मिलेगी चंद सेकेण्ड में मिल सकेगी। दिल्ली एयरपोर्ट की तर्ज पर सेंसर से युक्त यह तंत्र कई मायनों में खास है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)