Home फीचर्ड फिल्म ‘Loveyaapa’ का नया गाना ‘कौन किन्ना ज़रूरी सी…’ रिलीज़

फिल्म ‘Loveyaapa’ का नया गाना ‘कौन किन्ना ज़रूरी सी…’ रिलीज़

film-loveyaapa-new-song

Film Loveyaapa New Song : जुनैद खान (Junaid Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) अपने थिएट्रिकल डेब्यू के रूप फिल्म ‘लवयापा’ (Film Loveyaapa) में नजर आने वाला है। ट्रेलर के बाद से ही उनके फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गया है। मेकर्स ने फिल्म के गाने भी रिलीज़ कर दिए हैं। “रेहना कोल” और फिल्म के टाइटल ट्रैक जैसी हिट्स के बाद अब मेकर्स ने एक और गाना रिलीज़ किया है। जिसके बोल हैं “कौन किन्ना ज़रूरी सी…।”

लोगों को खूब पसंद आ रहा जुनैद खुशी का हार्ट टचिंग गाना  

गाना ‘कौन किन्ना ज़रूरी सी…’ एक सोलफुल हार्टब्रेक एंथम ट्रैक है, जो प्यार और उदासी के दर्द को दिखाता है। इसके गहरे और जज्बात से भरे लिरिक्स अलग होने की तकलीफ को बयां करते हैं। जुनैद खान और खुशी कपूर की खूबसूरत परफॉर्मेंस ने इस गाने को और भी टचिंग बना दिया है, जो दिल को छू जाता है। फिल्म लवयापा का गाना ‘कौन किन्ना ज़रूरी सी…’ वाकई दिल छू लेने वाला है। इसे विशाल मिश्रा ने गाया है, इसके खूबसूरत लिरिक्स ध्रुव योगी ने लिखा है। सुयश राय और सिद्धार्थ सिंह की जोड़ी ने म्यूजिक दिया है। इसके इमोशनल बोल और मेलोडी सीधे दिल तक पहुंचते हैं, जो हर किसी को गहराई से महसूस होगा।

ये भी पढ़ें: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी Monali Thakur की तबीयत , अस्पताल में कराया गया भर्ती

Film Loveyaapa New Song : 7 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म ‘लवयापा’    

बता दें, फिल्म लवयापा, जो मॉडर्न रोमांस की दुनिया में सेट है, एक दिल छू लेने वाली कहानी पेश करती है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस, जोश से भरा म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स ने इसे खास बना दिया है। फिल्म न केवल रोमांस को एक नई तरह से दिखाती है। यह फिल्म 2025 की सबसे एक्साइटिंग सिनेमेटिक एक्सपीरियंस में से एक बनने वाली है। इस वैलेंटाइन सीज़न को खास बनाने के लिए फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देने वाली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version