Home दिल्ली विपक्षी एकता को लगा तगड़ा झटका, नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह...

विपक्षी एकता को लगा तगड़ा झटका, नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में अब शामिल होंगे इतने दल

new-parliament-building

नई दिल्लीः नए संसद भवन (new parliament house ) का उद्घाटन 28 मई को होगा। तैयारियां पूरी हैं लेकिन राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस समेत करीब 20 पार्टियों ने 28 मई को होने वाले समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उनकी मांग है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नए संसद भवन का उद्घाटन करें न कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। विरोध के बावजूद नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। अब नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में 25 पार्टियां हिस्सा लेंगी।

इसमें बीजेपी के अलावा 24 और पार्टियां हिस्सा लेने जा रही हैं। बहिष्कार करने वाले दलों ने कहा, इस सरकार के कार्यकाल में संसद की आत्मा पर बार-बार प्रहार किया गया। राष्ट्रपति को इस महत्वपूर्ण कार्य से दूर रखना ‘अशोभनीय कार्य’ है। नए संसद भवन (new parliament house ) के उद्घाटन में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। देश के राजनीतिक दल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर बंटे हुए हैं। कांग्रेस समेत करीब 20 पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है।

ये भी पढ़ें..1986 बैच के IPS अफसर प्रवीण सूद ने संभाला CBI के निदेशक का कार्यभार, इतने साल का होगा कार्यकाल

अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। एक पीआईएल यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री द्वारा नहीं बल्कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाए। इसके बावजूद नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने वालों की सूची बढ़ती जा रही है। यह एकजुट विपक्ष पर संकट है।

ये दल होंगे नाम शामिल

– बीजेपी
– शिवसेना (शिंदे)
– बीएसपी
– टीडीपी
– वाईएसआरसीपी
– अकाली दल
– जेडीएस।
– नेशनल पीपुल्स पार्टी मेघालय
– नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी
– सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
– जन नायक पार्टी
– एआईडीएमके
– आईएमकेएमके
– एजेएसयू
– आरपीआई
– मिजो नेशनल फ्रंट
– तमिल मानिला कांग्रेस
– आईटीएफटी
– बोडो पीपुल्स पार्टी
– पट्टाली मक्कल काची
– महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
– अपना दल
– असम गण परिषद
– लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान)
– बीजेडी

भाग लेने वाले राजनीतिक दलों में, 18 दल एनडीए के घटक हैं, जबकि 7 गैर-एनडीए घटक भी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version