प्रदेश दिल्ली क्राइम

परिवार को प्रताड़ित करता देखकर नाबालिग ने पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

dead-body-min
Dead body.

नई दिल्लीः उत्तर पश्चिमी जिले के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में घर में घुसकर एक एक्स सर्विसमैन (फौजी) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या में मृतक के परिवार का एक नाबालिग सदस्य और उसके तीन साथियों को पुलिस ने छह घंटे के अंदर अंदर पकड़ लिया है। तीन आरोपितों की पहचान आदित्य उर्फ बद्दी,नितिन उर्फ ताने और जितेश गुप्ता के रूप में हुई है। शुरूआती जांच में पता चला है कि घर में आए दिन क्लेश और पिता द्वारा मां बहनों को मारने पीटने से नाबालिग तंग आ चुका था। जिसके बाद उसने अपने मकान मालिक समेत दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पिता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर 11 बजकर 55 मिनट पर नेताजी सुभाष पैलेस इलाके में एक मकान में व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या करने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। चौथी मंजिल पर बने कमरे में पचास साल के व्यक्ति की खून से लथपथ हालत में लाश फर्श पर पड़ी थी। नाक व मुंह पर खून के धब्बे मिले। कुछ टूटे कांच के टुकड़े, कमरे में बिखरी चूडिय़ां पड़ी थीं। मृतक की पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भेज दिया।

मृतक की पत्नी ने बताया कि पति के आए दिन के झगड़े के बाद वह गुस्से में अपने घर चली गई थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। स्पेशल स्टॉफ में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार और एसएचओ राजेश कुमार झा के निर्देशन में पुलिस टीम को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम को परिजनों से पता चला कि उनकी किसी से बाहर दुश्मनी नहीं थी। जिस तरह से हत्या हुई।

उससे पता चला कि हत्या करने वालों को व्यक्ति जानता था, जिसमें घर में एंट्री फ्रिंडली हुई थी। पुलिस टीम ने घर के लोगों के बारे में पता करने की कोशिश की। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। घर के एग्जिट गेट के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पता चला कि रात करीब साढ़े 11 बजे दो संदिग्ध घर से बाहर निकलते देखे गए। रात होने के कारण फुटेज साफ नहीं थी। मृतक के घर से काफी दूर एक और सीसीटीवी कैमरा भी था। पुलिस ने हुलिया के आधार पर मृतक के परिजनों की लोकेशन, मूवमेंट का पता किया। जिसमें घर के ही नाबालिग की गतिविधि संदिग्ध पाई गई।

नाबालिग से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की। वह वारदात के बाद से ही पुलिस की जांच को गंभीरता से देख रहा था। नाबालिग से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या करने की बात मानी। नाबालिग ने बताया कि उसके पिता काफी ज्यादा शराब पीया करते थे। मृतक पिता शराब का आदी था। उसकी मां और बहन घरों में काम करके घर का खर्चा चलाया करती है। जबकि पिता शराब पीने के सिवाय कुछ नहीं करता था।

मां बहन से शराब पीने के पैसे मांगता था। नहीं देने पर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। जिससे पूरा घर परेशान था। वारदात से तीन से चार दिन पहले भी पिता ने मां से मारपीट की थी। अगले दिन सुबह मां अपने सभी बच्चों के साथ पिता को फ्लैट में अकेला छोडकर शकूरपुर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थी। वह मामले को लेकर मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था। बीते रविवार शाम वह अपने मकान मालिक के पास पहुंचा।

जिसको उसने बापबीती बताई। आरोप है कि मकान मालिक जितेश गुप्ता ने नितिन उर्फ ताने और आदित्य नाम के दो लड़के बुलाए। उनसे मदद करने के लिए कहा। नाबालिग ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे वह आदित्य और ताने के साथ बेस बॉल बैट और बांस की छड़ लेकर पहुंचा। ताने गली में खड़ा था। जब कि वह आदित्य के साथ ऊपर के फ्लैट में गया। उस समय पिता नशे की हालत में बिस्तर पर लेटा हुआ था।

दोनों ने बेसबॉल बैट और बांस की छड़ी से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी आदित्य लेबर का काम करता है, जबकि नितिन उर्फ ताने शादी प्रोग्राम में लाइट शो का काम करता है। मकान मालिक शकूरपुर के-ब्लॉक में जनरल स्टोर की शॉप चलाता है। मृतक का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड चमोली का रहने वाला है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें