Home दुनिया Nepal क्या हुआ जब उड़ते हुए अचानक विमान की खिड़की में लगा...

Nepal क्या हुआ जब उड़ते हुए अचानक विमान की खिड़की में लगा शीशा गिरा…

nepal-window-shield-fall-down-during-fly-of-tara-air

Kathmandu: नेपाल (Nepal) में रविवार को एक विमान हादसे का शिकार होते-होते बबच गया है। बता दें कि, लुक्ला एयरपोर्ट पर विमान के लैंड होने के बाद पायलट को विमान की खिड़की का शीशा नदारद होने के बारे में पता चला। विमान के अंदर और रनवे पर खिड़की का शीशा ढूंढा गया लेकिन नहीं मिली। ऐसे में अनुमान लगाया गया कि, उड़ान के दौरान ही कहीं शीशा गिर गया होगा।

Nepal: कड़ाके की ठंड में बिना छत के रात गुजारने को मजबूर भूकंप पीड़ित, 31 की मौत

ग्राउंड स्टाफ को नहीं दिखा विमान के इमरजेंसी गेट की खिड़की का शीशा

इस मामले को लेकर नागरिक उड्डययन प्राधिकरण के प्रवक्ता सुभाष झा ने बताया है कि, काठमांडू से खाद्यान्न सामग्री और कुछ यात्रियों के साथ तारा एयर के विमान ने रविवार सुबह लुक्ला के लिए उड़ान भरी। जब ये विमान लुक्ला एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो पायलट और ग्राउंड स्टाफ को विमान के इमरजेंसी गेट की खिड़की का शीशा नहीं दिखा।

Nepal Earthquake: नेपाल में आए भूकंप से 3,000 से ज्यादा घर तबाह, मरने वालों का आंकड़ा 157 पहुंचा

नहीं मिला विमान की खिड़की का शीशा

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि, 1126 किलो सामग्री के साथ क्रू मेंबर सहित 5 लोग उस विमान में यात्रा कर रहे थे। विमान की खिड़की का शीशा नहीं मिलने के बाद पायलट और ग्राउंड स्टाफ के होश उड़ गए। इस मामले पर नेपाल के वरिष्ठ पायलट विजय लामा ने कहा, खिड़की का शीशा टूटकर गिरने के बाद कोई भी हादसा हो सकता था। उन्होंने ये भी बताया कि, विमान की एयरपोर्ट पर सकुशल लैंडिंग हो गई है और क्रू मेंबर सहित किसी भी यात्री को कोई चोटें नहीं आई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version