Featured दिल्ली

भारत पहुंच नेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड', केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

Nepal- Prime Minister Prachanda in India
Nepal- Prime Minister Prachanda in India नई दिल्लीः नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर बुधवार को भारत पहुंचे। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड', 31 मई से 03 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आये हैं। दिसंबर 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। ये भी पढ़ें..TMC नेता अभिषेक बनर्जी को मिली पीएम से भी ज्यादा सुरक्षा, शुभेंदु अधिकारी ने कसा तंज विदेश मंत्रालय के अनुसार नेपाल के प्रधानमंत्री यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वह भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय साझेदारी के विविध क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापक बातचीत करेंगे। इसके अलावा अन्य भारतीय गण्यमान्य व्यक्ति भी नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा, नेपाल के प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के तहत उज्जैन और इंदौर भी जाएंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा हमारी 'पड़ोसी पहले' नीति को आगे बढ़ाने में भारत और नेपाल के बीच नियमित रूप से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखती है। सहयोग के सभी क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत हुए हैं। यह यात्रा द्विपक्षीय साझेदारी को और गति देने में दोनों पक्षों द्वारा दिए गए महत्व को रेखांकित करती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)