Home उत्तर प्रदेश CM योगी का ऐलान, नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले युवकों...

CM योगी का ऐलान, नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के परिवारों को मिलेगा 5-5 लाख का मुआवजा

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल विमान हादसे (Nepal plane crash) में जान गंवाने यूपी के चार युवकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। इतना ही नहीं नेपाल से शव लाने में आने वाला खर्च भी योगी सरकार उठाएगी। इस बीच नेपाल के पोखरा में 15 जनवरी को दुर्घटना में मारे गए चार युवकों के परिजन शव की शिनाख्त के लिए मंगलवार शाम काठमांडू पहुंच गए है।

ये भी पढ़ें..जल्लीकट्टू उत्सव: दो युवकों की मौत के बाद जागा प्रशासन, अतिरिक्त उपायों पर जोर

हालांकि शवों की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार किया जा रहा था। गाजीपुर के जिलाधिकारी अरयाका अखौरी ने कहा कि विमान दुर्घटना में मारे गए गाजीपुर के युवकों के परिवार के सदस्य जिनमें सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक कुशवाहा शामिल हैं, मंगलवार शाम काठमांडू पहुंचे हैं। पोखरा से शव काठमांडू नहीं पहुंचे थे, इसलिए अधिकारियों को उम्मीद थी कि डीएनए मिलान सहित शव की पहचान की प्रक्रिया बुधवार को पूरा होने की उम्मीद है।

बता दें कि पिछले रविवार को यति एयरलाइंस के विमान हादसे (Nepal plane crash) में पांच भारतीयों सहित सभी 72 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के चारों युवक वाराणसी से काठमांडू जा रहे थे। हादसे से पहले सोनू जायसवाल ने एक वीडियो भी बनाया था। इसमें उसने फ्लाइट के अंदर और बाहर का नजारा दिखाया था। लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि आने वाला पल इतना बेरहम होगा कि उनकी जिंदगी ही छीन लेगा। फिलहाल विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। अब इस ब्लैक बॉक्स से ही हादसे के कारम का बता लगेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version