Featured दुनिया

नेपाल विमान हादसाः दो यात्रियों के अभी भी नहीं मिले शव, 6 की नहीं हो सकी पहचान

nepal-plane-crash

काठमांडूः पोखरा में यति एयरलाइंस के विमान हादसे में मारे गए दो यात्रियों के शव अभी तक नहीं मिले हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान में 68 यात्रियों और 4 फ्लाइट क्रू सहित कुल 72 लोग सवार थे। राहत और बचाव कार्य में शामिल 71 लोगों के शवों को शारीरिक और डीएनए परीक्षण के लिए भेजे जाने का दावा किया गया था, लेकिन काठमांडू के मेडिकल साइंस टीचिंग अस्पताल ने बताया कि अब तक केवल 70 शवों को शारीरिक और डीएनए परीक्षण के लिए भेजा गया है। 22 शवों को पोखरा के गंड स्थित क्षेत्रीय अस्पताल से उनके परिजनों को सौंप दिया गया। यह भी बताया गया कि 49 यात्रियों के शव के चेहरे और डीएनए परीक्षण के लिए काठमांडू भेजे गए थे।

बताया जा रहा है कि सिर्फ 48 बॉडीज के फोटो और डीएनए टेस्ट किए हैं। बाद में जिस शरीर के अलग-अलग हिस्सों में तीन अलग-अलग लोगों के होने की सूचना दी गई, वह वास्तव में एक ही व्यक्ति के शरीर के अलग-अलग हिस्से थे। मेडिकल टीचिंग अस्पताल महराजगंज काठमांडू के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. गोपाल कुमार चौधरी ने शव के दस्तावेजों और डीएनए मामलों में कहा कि तीन अलग-अलग प्लास्टिक की पेटियों में शवों की भौतिकता तीन अलग-अलग लोगों की बताई गई। डीएनए जांच में पुष्टि हुई कि दो शव अभी भी लापता है।

ये भी पढ़ें..शाॅर्ट सर्किट से कुमारधुबी बाजार में लगी आग, धू-धू कर जल...

काठमांडू भेजे गए शवों में से 39 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे में पांच भारतीय नागरिकों समेत 15 विदेशी यात्री भी शामिल थे, जिनकी रविवार को शिनाख्त हो गई है। इनमें से 13 शव उनके परिजनों को सौपें जा चुके हैं, जबकि दो शव अब भी अस्पताल में हैं। उनके रिश्तेदार अभी तक काठमांडू या संबंधित देशों के दूतावास नहीं पहुंचे हैं। इसी तरह एक नेपाली नागरिक की पहचान होने के बावजूद उसके परिजन अभी तक शव लेने नहीं आए हैं। अस्पताल में देखे गए शवों से अब तक 6 की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके डीएनए को जांच के लिए नेपाल प्रहरी की प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद शवों के परिजनों को सूचना दी जाएगी। राहत और बचाव में नेपाली सेना और नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम अभी भी लापता दोनों यात्रियों के शवों की तलाश में जुटी है। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का विमान पोखरा के नवनिर्मित हवाईअड्डे पर उतरने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)