Nepal floods : नेपाल में आई बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में फंसे अपने नागरिकों के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दूतावास ने प्रेस बयान जारी कर अपने नागरिकों से तत्काल दूतावास से संपर्क करने की अपील की है।
बाढ़ को लेकर भारतीय दूतावास ने जारी किया बयान
भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेपाल में आई भीषण प्राकृतिक आपदा में कुछ भारतीय नागरिकों के फंसे होने की जानकारी मिली है। देश के सभी प्रमुख राजमार्ग बंद होने के कारण कई भारतीय पर्यटक रास्ते में फंसे हुए हैं। दूतावास ने कहा है कि रास्ते में फंसे कुछ भारतीय नागरिकों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षित काठमांडू पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः- नेपाल में विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही, मृतकों की संख्या पहुंची 170
दूतावास ने कहा है कि नेपाल के सुरक्षाकर्मियों और राहत कार्य में लगे सरकारी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्राकृतिक आपदा में फंसे भारतीय लोगों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है। दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी कर प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों से तत्काल संपर्क करने को कहा है।
दूतावास ने तीन नंबर जारी किए हैंः-
आपातकालीन हेल्पलाइन +9779851316807
कांसुलर विभाग – +9779851107021
एएसओ कांसुलर – +9779749833292