मुंबईः टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके अभिनेता पति नील भट्ट ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। नील भट्ट ने ऐश्वर्या की कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-जन्मदिन की बधाई मेरे प्यार, मेरे क्राइम और हंसी की पार्टनर। मैं प्रार्थना करता हूँ कि तुम्हें ढेर सारी खुशियां और कामयाबी मिले!
नील के इस पोस्ट के जरिये फैंस ऐश्वर्या को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की पहली मुलाकात स्टार प्लस के धारावाहिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर हुई थी। इस धारावाहिक में ऐश्वर्या जहां पाखी के रोल में हैं, वहीं नील आईपीएस विराट चव्हाण का किरदार में मुख्य भूमिका में थे।
ये भी पढ़ें..अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज…
शूटिंग दौरान दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने पिछले साल जनवरी में अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हुए सगाई कर ली थी। वहीं 30 नवंबर 2021 को दोनों ने परिवार एवं करीबियों की मौजूदगी में शादी रचाई। ऐश्वर्या और नील सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं और अक्सर एक दूसरे संग तस्वीरें व वीडियो फैंस के साथ साझा भी करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)