जगदलपुर (Jagdalpur): ग्राम उसरीबेड़ा निवासी वर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक गौतम वर्मा के लापता बेटे वेद वर्मा का शव बुधवार की सुबह जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के पास पल्लीनाका से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उसरीबेड़ा में वर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक गौतम वर्मा के पड़ोसी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर पुरानी दुश्मनी के कारण उनके आठ वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। हत्या के दो आरोपियों नीतीश कुशवाह और हंसराज सेठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें..Palamu: राहुल गांधी के बिना पलामू व गढ़वा में निकलेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
जंगल में की बच्चे की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम उसरीबेड़ा निवासी वेद वर्मा अपने घर के बाहर बैठा था, तभी पड़ोसी आरोपी युवक नीतीश कुशवाहा बच्चे वेद को घूमने जाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। इसके बाद नीतीश अपने दोस्त हंसराज के साथ बच्चे वेद वर्मा को 40 किलोमीटर दूर उसरीबेड़ा गांव ले गया। पास के जंगल में बालक वेद वर्मा की गला दबाकर और चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। जब बालक रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जब परिजनों ने आरोपी युवक नीतीश कुशवाह को पकड़ा तो उसने बताया कि तीन साल पुरानी दुश्मनी के चलते उसकी हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज लाया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)