‘नो फिल्टर नेहा’ के साथ फिर वापसी करने जा रही Neha Dhupia

28

Neha Dhupia: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब इसी बीच नेहा धूपिया एक खास वजह से चर्चा में हैं। नेहा धूपिया अपना मशहूर पॉडकास्ट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ का अगला सीजन लेकर आ रही है। नेहा धूपिया वीडियो फॉर्मेट में वापसी कर रही हैं। अभिनेत्री पॉडकास्ट शो की निर्माता हैं।

शो में होगी सेलेब्स की एंट्री

इस शो के आगामी सीजन में नेहा धूपिया बॉलीवुड के कई कलाकारों से बातचीत करती नजर आएंगी और उनकी पर्सनल लाइफ के कई राज भी खोलेंगी। इस शो के कुल आठ एपिसोड होंगे, प्रत्येक एपिसोड खुलासे और अनफिल्टर्ड पल का खजाना बनने के लिए तैयार है। मशहूर हस्तियों के साथ अनफिल्टर्ड बातचीत के लिए नेहा धूपिया के अनूठे दृष्टिकोण ने श्रोताओं को प्रभावित किया है। जिससे ये शो डिजिटल मनोरंजन के क्षेत्र का अहम शो बन गया है।

ये भी पढ़ें: अब ट्रेन में ड्यूटी के दौरान रात में नहीं सो पाएंगे सिपाही, ऐसे होगी निगरानी

शो के लिए उत्साहित हैं Neha Dhupia

अपने इस शो के बारे में बात करते हुए नेहा धूपिया ने कहा कि, ‘मैं जियो टीवी के साथ एक नए वीडियो प्रारूप में ‘नो फिल्टर नेहा’ के छठे सीजन को फिर से पेश करने के लिए उत्साहित हूं। पॉडकास्ट को वास्तविक और सहज चर्चाओं के स्थान के रूप में विकसित होते देखना उल्लेखनीय रहा है। भारतीय सिनेमा की प्रमुख हस्तियों के 8 एपिसोड वाला यह सीजन और भी अधिक रोमांचक होने वाला है। फिल्म उद्योग के ग्लैमरस क्षेत्र की झलक पेश करने वाली स्पष्ट और अनफिल्टर्ड बातचीत के लिए खुद को तैयार करें।’ नया सीजन दर्शकों के लिए जियो टीवी पर उपलब्ध होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)