Home फीचर्ड नेहा धूपिया ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बताया ‘जादू’, आमिर खान...

नेहा धूपिया ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बताया ‘जादू’, आमिर खान को कहा ‘जीनियस’

मुंबईः सोशल मीडिया पर बॉयकॉट के मांग के बीच आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज चुकी है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन अभी तक कोई खास नहीं रहा है, लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में अभिनेता ऋतिक रोशन ने बाद अब अभिनेत्री नेहा धूपिया ने भी इस फिल्म की तारीफ की है और फैंस से इस फिल्म को देखने की अपील की है।

नेहा धूपिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-लाल सिंह चड्ढा एक फिल्म नहीं ,बल्कि एक जादू है। एक पंख आपको ऐसी दुनिया में ले जाता है, जहां सिर्फ अच्छाई होती है। आमिर खान जीनियस हैं। हर हैवी मूमेंट को लाइट और हर लाइट मोमेंट को मैजिकल बनाया है। इसे लिखते हुए भी कुछ सीन्स और परफॉर्मेंसेस मेरे जहन में फ्लैशबैक हो रही हैं। सिर्फ एक्टर होना ही काफी नहीं है, आपको इससे ज्यादा होना पड़ता है। मेरी रिक्वेस्ट है कि किसी की कही हुई बातों में मत आइए। टाइम निकालकर इस आर्ट के पीस या यूं कहें कि हार्ट के पीस को देख लीजिए। नेहा धूपिया का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं करीना कपूर खान ने भी नेहा की इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर रिपोस्ट करते हुए लिखा-लव यू नेहा!

ये भी पढ़ें..यूपी सरकार का कड़ा फैसला, बिना सीएम के अनुमोदन के नहीं…

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की साल 1994 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी फॉरेस्ट गंप नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। जो दिमागी तौर पर भले ही पूरी तरह विकसित नहीं है, लेकिन उसने जीवन में कई मोड़ ऐसे आते हैं, जहां वो खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर आगे बढ़ता जाता है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा का निर्माण आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस ने किया है, जबकि फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version