Featured टॉप न्यूज़ करियर

NEET UG Result 2022: आज जारी होगा नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट, यहां से ऐसे करें डाउनलोड

mp-board-exam-results
results

नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ((NTA) द्वारा नीट यूजी 2022 परीक्षा के रिजल्ट को आज यानी 7 सितम्बर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अधिकारिक वेबसाइट पर NTA द्वारा फाइनल आंसर की को भी जारी किया जाएगा। नीट 2022 का रिजल्ट स्कोरकॉर्ड के फॉर्म में जारी किया जाएगा जिसमें उम्मीदवार से संबंधित जानकारियां और विषयवार स्कोर होंगे। इससे पहले NTA ने 31 अगस्त को आंसर की जारी किया था। हालांकि रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई समय निर्धारित नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें..Asia Cup : श्रीलंका से मिली शिकस्त के बाद कप्तान रोहित ने दी सफाई, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

बता दें कि NEET UG 2022 परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 18.72 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। NTA के मुताबिक नीट यूपी में 95 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा भारत के 497 शहरों और विदेशों में 14 शहरों में 3,570 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

उम्मीदवार ऐसे चेक करें रिजल्ट

NEET UG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। फिर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां NEET UG Result 2022 लिखा हो। आवश्यक विवरण दर्ज करें। आपका NEET UG Result 2022 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। चेक करें और इसे सेव कर ले।

CUET-NEET और JEE परीक्षा नहीं होगी मर्ज

इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। बच्चे जिस प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वही करते रहें। सीयूईटी, नीट और जेईई की परीक्षाओं को मर्ज करने का कोई प्रस्ताव फिलहाल नहीं है। अगले साल भी ऐसा कोई मर्जर नहीं होगा। इस मामले में भारत सरकार ने भी कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसा कोई भी निर्णय लेने में भी अभी समय लगेगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार को यहां जवाहर नगर स्थित सत्यार्थ सभागार में देशभर से इंजीनियरिंग व मेडिकल एंट्रेस की तैयारी करने कोटा आए हजारों विद्यार्थियों से संवाद कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट-यूजी, इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पर सवाल पूछे।

कोचिंग छात्रों के साथ चर्चा के दौरान प्रधान ने कहा कि राजस्थान और कोटा शिक्षा नगरी में आना सौभाग्य की बात है। विपक्ष महंगाई को मुद्दा बना रहा है। उन्होंने कहा कि नए जारी आंकड़ों में भारत की स्थिति बेहतर है। मोदी सरकार लगातार लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)