नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) की चयन समिति की बैठक आज यानी रविवार को हो सकती है। इस बैठक में जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल की घोषणा होने की उम्मीद है। 2019 ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि के दौरान भारत ने 15 ओलंपिक कोटा हासिल किए हैं।
भारतीय निशानेबाजों ने हाल में नई दिल्ली विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन राष्ट्रीय स्तर के एक कोच का मानना है कि ओलंपिक के लिए निशानेबाजों का चयन उस प्रदर्शन के आधार पर नहीं किया जाएगा। एनआरएआई के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि प्रत्येक वर्ग से दो रिजर्व निशानेबाजों का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-गर्मियों के मौसम में शरीर को ताजगी देगा ओरियो चाॅकलेट शेक
कोटा जीतने वाले निशानेबाजों की सूची है:
मनु भाकर, यशस्विनी देशवाल (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल), राही सरनोबत और चिंकी यादव (महिला 25 मीटर पिस्टल), दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल), अंजुम मौदगिल और अपूर्वी चंदेला (10 मीटर एयर राइफल), संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन), तेजस्विनी सावंत (महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन), मैराज अहमद खान और अंगदवीर सिंह बाजवा (स्कीट), सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट)।