Home टॉप न्यूज़ Mission 2024: पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA की अहम बैठक शुरू,...

Mission 2024: पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA की अहम बैठक शुरू, 38 दल हुए शामिल

NDA

नई दिल्लीः बीजेपी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम दिल्ली के अशोक होटल में होने वाली NDA गठबंधन की बैठक में 38 से ज्यादा राजनीतिक दल हिस्सा ले सकते हैं। सूत्रों की मानें तो आज की बैठक में कम से कम 41 राजनीतिक दलों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि, इस संख्या में उतार-चढ़ाव हो सकता है।

ये 41 पार्टियां NDA की बैठक में होंगी शामिल

आइए जानते हैं कौन हो सकते हैं ये 41 राजनीतिक दल जो मंगलवार शाम होने वाली एनडीए गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेंगे। बीजेपी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश से अपना दल, निषाद पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) हिस्सा लेंगी। बिहार से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें..Opposition Meeting: INDIA होगा विपक्षी दलों के गठबंधन नया नाम, जानें क्या है फुल फॉर्म ?

महाराष्ट्र से- एनसीपी (अजित पवार गुट), शिवसेना (शिंदे गुट), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए), प्रहार जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष एवं जन सुराज्य शक्ति पार्टी।
हरियाणा से- जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) एवं हरियाणा लोकहित पार्टी, झारखंड से ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन। पंजाब से शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड)। पश्चिम बंगाल से गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट भी आज की बैठक में शामिल हो सकती हैं।
दक्षिण भारत के राज्यों से तमिल मनीला कांग्रेस(एम), एआईएडीएमके, आईएमकेएमके, पीएमके, अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस, भारत धर्म जन सेना, केरल कामराज कांग्रेस,जनसेना पार्टी (जेएसपी),पुथिया तमिलगम, गोवा से महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) बैठक में शामिल होंगी।

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो- नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी),नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी), यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल ( यूपीपीएल), बोडो पीपल्स पार्टी, आईपीएफटी, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम), मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), असम गण परिषद, कुकी पीपुल्स अलायन्स, नागा पीपुल्स फ्रंट, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी भी एनडीए की बैठक में शामिल हो सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version