Home महाराष्ट्र Maharashtra: एनडीए गठबंधन ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, सीएम शिंदे ने कही...

Maharashtra: एनडीए गठबंधन ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, सीएम शिंदे ने कही ये बात

nda-alliance-released-report-card

Maharashtra: महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सरकार ने बुधवार को रिपोर्ट कार्ड जारी कर सरकार के विकास कार्यों का ब्यौरा दिया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार पिछले सवा दो साल से आम आदमी के लिए काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। पिछली सरकार ने राज्य में विकास कार्य रोक दिए थे, लेकिन जब वे मुख्यमंत्री बने तो राज्य में रुके हुए विकास कार्य शुरू हो गए।

लोगों ने योजनाओं पर फैलाया भ्रम

शिंदे ने कहा कि पिछली सरकार की वजह से मेट्रो का काम अटका रहा, जिससे इसकी लागत 17 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार के काम को देखते हुए राज्य की जनता फिर से एनडीए गठबंधन को चुनेगी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम 2022 से 2024 तक का अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि महायुति ने खजाना खाली कर दिया।

कानून व्यवस्था पर रखी अपनी बात

पिछले बजट में कुछ प्रावधान किए गए और उनका मजाक उड़ाया गया। लाडली बहन योजना को लेकर भी भ्रम फैलाया जा रहा है। जबकि यही लोग कह रहे हैं कि अगर हम चुने गए तो बहनों को दी जाने वाली राशि बढ़ा देंगे। विपक्ष राज्य में कानून व्यवस्था की बात करता है, जबकि उनके गृह मंत्री खुद जेल जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि जिनके गृह मंत्री जेल गए हैं, वे हमें कानून व्यवस्था का पाठ पढ़ा रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े कारोबारी के घर के बाहर बम लगाने की कोशिश की गई। हम महिलाओं की मदद करेंगे और उन्हें सुरक्षित रखेंगे। विपक्ष अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-एन चंद्रशेखरन ने कहा- विकसित राष्ट्र के लिए नौकरियों का सृजन सबसे जरूरी

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं को गति दी है। अजित पवार ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने पिछले सवा दो साल में आम लोगों के लिए मिलकर काम किया है। इसलिए आम लोग विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को फिर से सत्ता में लाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version