मुंबई: मराठी फिल्म हर-हर महादेव का विरोध करने पर शुक्रवार को वर्तक नगर पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री जीतेंद्र आव्हाड को गिरफ्तार कर लिया है। वर्तक नगर पुलिस ने हर-हर महादेव फिल्म का विरोध करते समय ठाणे के विवियाना मॉल में हुई मारपीट के मामले में आज जीतेंद्र आव्हाड को पूछताछ के लिए बुलाया था।
ये भी पढ़ें..बीजेपी नेता जावड़ेकर का आरोप, टीवीएम कॉर्पोरेशन ‘भर्ती घोटाले’ में शामिल…
जीतेंद्र आव्हाड का कहना है कि उन्हें विवियाना माल में किसी व्यक्ति को पीटने का अपराध कबूल करने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन जब हमने उस व्यक्ति को नहीं मारा, तो उस अपराध को मैं कैसे कबूल कर सकता हूं। डीसीपी राठोड़ कह रहे थे कि ऊपर से फोन आया है, गिरफ्तार करना पड़ेगा। पुलिस स्टेशन से ही जीतेंद्र आव्हाड ने ट्विट करके कहा कि पुलिस के बुलाने पर वे पुलिस स्टेशन में गए थे और पुलिस ने उन्हें बात में उलझाकर रखा। इस ट्विट के कुछ देर बाद पुलिस ने जीतेंद्र आव्हाड को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि ठाणे के विवियाना माल में मराठी फिल्म हर-हर महादेव का विरोध जीतेंद्र आव्हाड ने किया था। उस समय मौके पर एक दर्शक की पिटाई भी की गई थी। वर्तक नगर पुलिस स्टेशन ने इस घटना के बाद जीतेंद्र आव्हाड व अन्य सौ राकांपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…