मुंबई: क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी के मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को मुंबई के गोरेगांव से एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई हैं। उस पर ड्रग्स की सप्लाई करने का आरोप है। उससे गहन पूछताछ जारी है। वहीं इसके पहले सांताक्रूज से गिरफ्तार किए गए ड्रग पेडलर शिवराज रामदास को कोर्ट ने एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। इस मामले में अब तक दो विदेशी नागरिकों समेत 20 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर एनसीबी की छापेमारी अभी जारी है।
एनसीबी ने बताया कि गिरफ्तार शख्स नाइजीरिया का नागरिक है, जिसका नाम ओकारो क्वाजामा है। उसके गहन पूछताछ की जा रही है। क्वाजामा ड्रग्स पार्टी केस की अहम कड़ी माना जा रहा है। इसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसको मिलाकर ड्रग्स पार्टी मामले में अब तक 20 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके पहले रविवार की सुबह ही सांताक्रूज इलाके से एनसीबी ने इस मामले में 19वीं गिरफ्तार की थी। गिरफ्तार आरोपित का नाम शिवदास रामदास है, जिसे कोर्ट ने एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। पूछताछ में पता चला है कि शिवराज रामदास ने ही क्रूज शिप पर ड्रग्स पहुंचायी थी।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार आरोपितों के मोबाइल में शिवराज रामदास से ड्रग्स मंगाने से संबंधित चैट मिला था। इसी जानकारी के आधार पर एनसीबी ने शनिवार रात से ही सांताक्रूज और गोरेगांव इलाके में छापेमारी शुरू की थी। शिवराज रामदास को शनिवार को एनसीबी टीम अपने दफ्तर लाई थी और गहन पूछताछ के बाद रविवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में पता चला है कि शिवराज रामदास ने ही क्रूज शिप पर ड्रग्स पहुंचायी थी।
उन्होंने बताया कि शिवराज रामदास को कोर्ट ने एक दिन के लिए एनसीबी कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। इसके बाद एनसीबी टीम ने नाइजीरियाई नागरिक ओकारो क्वाजामा को गिरफ्तार किया है। ओकारो क्वाजामा से एनसीबी की पूछताछ जारी है। वानखेड़े ने बताया कि ड्रग्स पार्टी मामले में अब तक दो विदेशी नागरिकों समेत 20 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें एक विदेशी नागरिक चिनेदू लगवे को पहले ही गिरफ्तार किया गया था, जबकि आज ओकारो क्वाजमा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में फिल्म निर्माता इम्तियाज खान और शाहरुख खान के वाहन चालक से भी पूछताछ की गई है।
यह भी पढ़ेंः-मनीष हत्याकांड के मुख्य आरोपित इंस्पेक्टर जेएन सिंह और चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्र गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि एनसीबी टीम ने अरब सागर के रास्ते 02 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही कार्डिलिया द इम्प्रेस क्रूज शिप पर छापा मारकर 14 लोगों को पकड़ा था। इसके बाद इनमें से 6 लोगों को सबूत के अभाव में छोड़ दिया गया था, जबकि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन सबकी निशानदेही पर एनसीबी अब तक अन्य 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)