Featured महाराष्ट्र

NCB को मिली बड़ी कामयाबी, डोंगरी में 50 करोड़ का ड्रग्स जब्त, महिला समेत 3 गिरफ्तार

Drugs worth Rs 50 crore seized in Dongri
Drugs worth Rs 50 crore seized in Dongri
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को मुंबई के डोंगरी इलाके में छापेमारी कर 50 करोड़ रुपये मूल्य का 20 किलोग्राम मादक पदार्थ मेफेड्रोन जब्त किया। बरामद मेफेड्रोन की कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में एनसीबी (NCB) ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

महिला के पास से मिले 15 किलो मेफेड्रोन

एनसीबी के जांच अधिकारी ने शनिवार को मीडिया को बताया कि एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट को डोंगरी इलाके से संचालित एक ड्रग्स सिंडिकेट के बारे में सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम आरोपी एन खान पर नजर रख रही थी। पुख्ता सूचना के बाद एनसीबी ने उनके डोंगरी स्थित आवास पर छापा मारा और दो किलो मेफेड्रोन पदार्थ बरामद किया। एन खान की निशानदेही पर एनसीबी ने शुक्रवार को उसके सहयोगी अली को पकड़ा और उसके पास से 3 किलो मेफेड्रोन मिला। इन दोनों से पूछताछ के बाद एनसीबी ने एएफ शेख नाम की महिला को गिरफ्तार किया और उसके पास से 15 किलो मेफेड्रोन बरामद किया गया। यह भी पढ़ें-Delhi Riots: दिल्ली दंगों का मुल्जिम नूर मोहम्मद बरी, लगे थे गंभीर आरोप अधिकारी ने कहा कि नशीले पदार्थों के अलावा महिला के घर से 1.10 करोड़ रुपये नकद और 186.6 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी महिला ने स्वीकार किया है कि यह नगदी नशीले पदार्थ की बिक्री से प्राप्त हुई है. जांच में पता चला कि तीनों पिछले सात से 10 साल से नशे के अवैध कारोबार में शामिल थे। आरोपी महिला का कई शहरों में नेटवर्क है और वह करोड़ों रुपए के नशे का कारोबार करती है। इस गिरोह के कुछ सदस्यों के नाम पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)