Home देश लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, पुल निर्माण में लगे 5 वाहनों को...

लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, पुल निर्माण में लगे 5 वाहनों को जलाया

naxals-in-latehar-jharkhand

लातेहार : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के सरनाडीह गांव के समीप पुल निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार की रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन व चार ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े दस बजे करीब 15 हथियारबंद नक्सली पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान नक्सलियों ने वहां मौजूद मजदूरों को अलग बुला लिया। नक्सलियों ने निर्माण स्थल के पास खड़े मुंशी की भी पिटाई कर दी। इसके बाद नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर खड़े एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें..Jharkhand Weather: झारखंड में जमकर बरसे मेघ, गर्मी से मिली राहत

इस दौरान नक्सलियों ने मजदूरों को धमकी दी कि निर्माण कार्य बंद कर दिया जाएगा। यदि काम शुरू किया गया तो उसके परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद वहां से जंगल की ओर चले गए। घटना के वक्त निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूर मोहम्मद इरफान ने बताया कि देर रात नक्सली अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुल निर्माण के पास पहुंचे और इस तरह की घटना को अंजाम दिया।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की. सूत्रों की माने तो माओवादी नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना लेवी को लेकर हुई। इधर, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version