Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइममहाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों को नक्सलियों...

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों को नक्सलियों ने फूंका

मुंबईः महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तालुका में सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों को नक्सलियों (Naxalites) ने रविवार रात को आग के हवाले कर दिया। जिले में मवेली और मोहुरली के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है। निर्माण कार्य का ठेका वल्लभानी कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. को मिला है।

यह भी पढ़ेंः-राहुल को पीएम का विकल्प बताने पर बिफरी टीएमसी, ममता को…

रविवार रात नक्सलियों (Naxalites) ने सड़क निर्माण में जुटे वाहनों में आग लगा दी। इसमें दो पोकलेन, एक ट्रैक्टर, एक ग्रेडर और एक ट्रक जलकर नष्ट हो गए। आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक नक्सलवादी मौके से भाग चुके थे।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, जांच के बाद ही नुकसान का पता लग पाएगा। बतौर स्थानीय कर्मचारी इस आगजनी में ढाई करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इसी इलाके में दो दिन पहले नक्सलियों (Naxalites) ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें