Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh : नक्सलियों का आतंक, जीड़पल्ली पुलिस बेस कैंप पर हमला, तीन...

Chhattisgarh : नक्सलियों का आतंक, जीड़पल्ली पुलिस बेस कैंप पर हमला, तीन जवान….

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के पामेड़ थाना अंतर्गत जिदपल्ली पुलिस बेस कैंप पर रविवार सुबह नक्सलियों ने हमला कर दिया है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने पुलिस कैंप पर फायरिंग की पुष्टि की है। फायरिंग में तीन जवानों को मामूली चोटें आई हैं।

Chhattisgarh : नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए बनी टीम

जवानों का बेस कैंप में प्राथमिक उपचार चल रहा है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि इस हमले के पीछे नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है। पुलिस बल ने जिदपल्ली इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है। हमला करने वाले नक्सलियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस बल पूरी तरह सक्रिय हो गया है। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा नक्सली हमला है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि बड़े नक्सल नेता जान बचाने के लिए दूसरे ठिकानों की ओर पलायन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-नीम करौली बाबा के आश्रम पहुंचे भोजपुरी स्टार ‘निरहुआ’, शेयर की वीडियो

Chhattisgarh : 6 दिसंबर की मुठभेड़ में पकड़ा गया था नक्सली

सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाने के लिए नक्सली इस तरह के हमले कर रहे हैं। इससे पहले 6 दिसंबर कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला के मुताबिक, करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में जब जवानों ने नक्सलियों को दबोचा तो वे जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान 12 बोर की बंदूक समेत भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें