Chhattisgarh: सीएम के दौरे से पहले नक्सलियों ने पर्चे फेंककर युवाओं से की ये अपील

नक्सली
Militant attack

रायपुर: कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड मुख्यालय में ग्राम पंचायत भवन के सामने भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग पर नक्सलियों (Naxalites) ने बुधवार रात पर्चे फेंके। पर्चों में सरकार द्वारा की जा रही पुलिस भर्ती, जिसे बस्तर फाइटर्स के नाम से किया जा रहा है, में युवाओं को भर्ती नहीं होने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें..भारत का एक ऐसा गांव, जहां है अलग संविधान, यहां कुछ…

नक्सलियों (Naxalites) ने कहा है कि सरकार द्वारा आयोजित इस भर्ती अभियान का हिस्सा ना बने, जल, जंगल और जमीन को सुरक्षित करने के लिए हम सदैव आम जनता के साथ रहेंगे। गुरुवार सुबह पर्चे फेंके जाने की सूचना मिलने के बाद दुर्गकोंदल पुलिस ने पर्चों को जब्त कर लिया है। उल्लेखनीय है कि मुख्य मार्ग पर नक्सलियों (Naxalites) द्वारा फेंके गए पर्चे मिलने के बाद से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर दी गई है। आज से तीन दिन बाद दुर्गुकोंदल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन होने जा रहा है। ऐसे में नक्सलियों के पर्चे फेंके जाने से इसे सुरक्षाबलों द्वारा गंभीरता से लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)