Home प्रदेश नवाब मलिक ने लगाया आरोप, कहा-परमबीर सिंह को बचाने का प्रयास कर...

नवाब मलिक ने लगाया आरोप, कहा-परमबीर सिंह को बचाने का प्रयास कर रही है एनआईए

मुंबईः महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने एंटीलिया प्रकरण में निलंबित आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह को बचाने का आरोप नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी(एनआईए) पर लगाया है। नवाब मलिक ने कहा कि एनआईए भले ही परमबीर सिंह को बचाने का प्रयास करे लेकिन सत्य जनता के सामने आने वाला है।

नवाब मलिक ने पत्रकारों को बताया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटिलिया बंगले के सामने जिलेटिन भरी कार खड़ी करने के मामले में मुंबई पुलिस के कई पुलिस अधिकारियों को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एनआईए ने परमबीर सिंह का बयान दर्ज किया था, तब से ही वे गायब हो गए थे। मुंबई के हाईकोर्ट ने परमबीर सिंह को फरार घोषित किया था लेकिन केंद्र सरकार के साथ हुए समझौते की वजह से ही परमबीर सिंह वापस मुंबई आए और जांच कार्य में शामिल हो रहे हैं। केंद्र सरकार के साथ हुए समझौते की वजह से ही एनआए परमबीर सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की बजाय अब उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड जारी, भारी बर्फबारी की चेतावनी

नवाब मलिक ने कहा कि जिस रात एंटिलिया बंगले पर जिलेटिन भरी कार खड़ी की गई थी, उससे ठीक पहले परमबीर सिंह की सचिन वाझे व प्रदीप शर्मा के साथ बैठक हुई थी। इस संबंध की जानकारी एनआईए के पास पूछताछ में सामने आई है, फिर भी परमबीर सिंह को बचाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version