मुंबई: अमरावती की निर्दलीय महिला सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और विधायक पति रवि राणा फिर कानूनी पेंच में उलझते नजर आ रहे हैं। राणा दंपति पर कोर्ट की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। इस मामले में उन पर फिर से कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
ये भी पढ़ें..जशपुर: दर्दनाक हादसे में बच्चों के सिर से उठा मां का…
दरअसल, सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और विधायक पति रवि राणा को मुंबई सत्र न्यायालय ने सशर्त जमानत दी है। इन शर्तों के मुताबिक दंपति को मीडिया से बात करने से रोक गया है। रविवार को नवनीत राणा ने लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अस्पताल के बाहर ही मीडिया से बातचीत की। इस दौरान राणा दंपति ने फिर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा।
राणा का इस तरह मीडिया से बात करना सत्र न्यायालय की शर्तों का उल्लंघन है। ऐसा करने पर कोर्ट राणा दंपत्ति की जमानत रद्द कर सकती है। अब राणा दंपति के बयानों की पुलिस जांच करेगी। इसके बाद आपत्तिजनक पाए जाने पर उनकी जमानत अर्जी रद्द की कोर्ट में इी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, शिवसेना अब इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी में है। यदि ऐसा होता है तो राणा दंपति की मुश्किलें बढ़ फिर सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की चुनौती के बाद शिव सैनिकों ने मुंबई में उनके घर का घेराव किया था। बाद में पुलिस ने 23 अप्रैल को भड़काऊ बयान देने, धार्मिक और सामाजिक दरार पैदा करने के आरोप में राणा दंपति को गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें 13 दिन बाद मुंबई सत्र न्यायालय से कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)