Featured पंजाब राजनीति

सिद्धू को जेल में मिला नया नाम, दाल रोटी खाने से किया इनकार, जानें कैसे बीती पहली रात

Sidhu-in-jail-1

चंडीगढ़ः रोडरेज केस में एक साल के लिए जेल गए नवजोत सिद्धू को शनिवार सुबह नई पहचान मिल गई है। सिद्धू को यहां कैदी नंबर 241383 मिला है। वह जब तक जेल में रहेंगे तब तक उनकी पहचान के लिए यही नंबर होगा। शनिवार सुबह पहली बार उनकी हाजिरी इसी नंबर के आधार पर लगाई गई। शुक्रवार शाम पटियाला जेल में पहुंचे नवजोत सिद्धू को बैरक नंबर 10 अलाट की गई है।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी बोले-अवैध टैक्सी स्टैण्ड, सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई

11 नंबर बैरक में सिद्धू के धुर विरोधी अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया हैं। जेल से बाहर रहते हुए भले ही दोनों नेता दूर रहे हों लेकिन जेल में वह पड़ोसी बन गए हैं। जेल अधिकारियों के अनुसार सिद्धू को जिस बैरक में रखा गया है वहां उनके अलावा हत्या के मामलों में लिप्त आठ अन्य कैदी भी हैं।

सिद्धू ने खाना खाने से किया इंकार

शुक्रवार रात सिद्धू जेल मैनुअल के अनुसार सिद्ध को खाना दिया गया तो उन्होंने उसे खाने से इनकार कर दिया। शनिवार सुबह उनकी मानसिक स्थिति कुछ सामान्य पाई गई। जेल प्रबंधन के अनुसार सिद्धू की पहली रात काफी बेचैनी के साथ कटी। सिद्धू रंगीन कपड़े पहनने के शौकीन हैं लेकिन जेल मैनुअल के मुताबिक शनिवार सुबह उन्हें सफेद रंग के साधारण कपड़े दिए गए। जो कपड़े वह पहनकर आए थे वह स्टोर में जमा कर लिए गए है।

नवजोत सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा के अनुसार सिद्धू ने खराब सेहत का हवाला देते हुए आवेदन किया है कि उन्हें जेल में मिलने वाले खाने की बजाए डाक्टरों की सलाह अनुसार ही डाइट दी जाए। उन्हें गेहूं के आटा से एलर्जी है। इस बीच सुबह पटियाला जेल में डाक्टरों ने नवजोत सिद्धू की नियमित जांच की तो उनका बीपी व शुगर सामान्य पाया गया।

गौरतलब है कि आलीशान बंगला में रहने, लग्जरी कार की सवारी करने और गद्देदार बिस्तर पर सोने के आदी कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल में बंद हैं। उन्हें जेल की दाल रोटी पसंद नहीं आ रही है। उन्होंने अपने लिए खास भोजन की मांग की है। सिद्धू का कहना है कि एलर्जी के चलते वह गेहूं की रोटी नहीं खा सकते।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…