मुंबई: नवी मुंबई के कोपरखैरणे थान क्षेत्र में सोमवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दवाओं की कालाबाजारी करने वाला यह गिरोह डोंबिवली इलाके में सक्रिय था।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप तिदार ने बताया कि डोंबिवली में रहने वाली एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चार रेमडेसिविर इंजेक्शन और 68 हजार रुपये का सामान जब्त हुआ है। कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) गजानन कदम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में वंदना उमेश जाधव, भिवसन उर्फ विनोद विक्रम पाटिल और समीर गणपत चांदोरकर को गिरफ्तार किया गया है।
एपीआई नीलेश धुमाल ने बताया कि जानकारी मिली थी कि कुछ लोग ब्लैक रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर दो फर्जी कस्टमर तैयार कर समीर से संपर्क किया गया, जिसके बाद समीर ब्लैक में यह इंजेक्शन देने की बात करते हुए कोपरखैरणे सेक्टर 15 में चार इंजेक्शन लेकर आया। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पूछताछ के बाद वंदना जाधव और भिवसन को पुलिस ने डोंबीवली से गिरफ्तार किया।