प्रदेश मध्य प्रदेश

नेशनल शूटर की सड़क दुर्घटना में मौत, साथी युवती गंभीर, दोनों कॉम्पिटिशन में लेने जा रहे थे हिस्सा

accident

धारः मध्य प्रदेश के धार जिले में नौगांव थाना अंतर्गत फोरलेन पर गुरुवार सुबह नेशनल कॉम्पिटिशन खेलने जा रहे दो राइफल शूटर की कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई। हादसे में एक नेशनल खिलाड़ी की मौत हो गई। साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची व घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर अवस्था में महिला को इंदौर रिफर किया गया है।

जानकारी अनुसार इंदौर से जयपुर नेशनल कॉम्पिटिशन खेलने जा रहे दो राइफल शूटर खिलाड़ियों की कार धार के पास फोरलेन पर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शूटर नमन पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथी शूटर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इंदौर की तरफ से आ रही कार, धार के फोरलेन पर मोदी पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड पट्टी पर चली गई। इसके बाद कार ने दो से तीन पलटी खाई।

यह भी पढ़ेंः-संजय दत्त के जन्मदिन पर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का पोस्टर रिलीज

जिससे कार में बैठे खिलाड़ी की मौत हो गई। सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची, घायल को 108 की मदद से धार के जिला अस्पताल रवाना किया गया, जहां उसे इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए धार के जिला अस्पताल भेजा गया। इंदौर से धार जिला अस्पताल पहुंचे रिश्तेदार दीपक नागर ने बताया कि कार में सवार युवक और युवती राइफल शूटर हैं। दोनों खिलाड़ी राजस्थान के जयपुर में नेशनल शूटिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने जा रहे थे।