Home पंजाब सीएम का बड़ा ऐलान, अब राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयारी के लिए मिलेगा...

सीएम का बड़ा ऐलान, अब राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयारी के लिए मिलेगा 16 हजार मासिक वजीफा

 

national players will get 16 thousand monthly stipend for preparation

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले 147 खिलाड़ियों की समर्पित भावना और वचनबद्धता का सम्मान करते हुए इन खिलाड़ियों को 5.43 करोड़ की नकद राशि से सम्मानित किया। उन्होंने राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयारी के लिए 16 हजार रुपये मासिक वजीफे की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पंजाब पहला राज्य बन गया जिसने राष्ट्रीय खेल के विजेताओं को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल के स्वर्ण पदक विजेताओं को पांच-पांच लाख रुपए, रजत पदक विजेताओं को तीन-तीन लाख रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को दो-दो लाख रुपए से सम्मानित किया गया है।

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में खेल को काफी प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने रूपरेखा तैयार की है। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य का नाम रौशन करने के लिए सभी खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों को मान्यता देना हमारी सरकार का यह एक विनम्र प्रयास है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा पहले ही ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को खेल में उपलब्धियां हासिल करने के लिए उत्साहित करने और नौजवानों को नशे की दलदल में से निकालने के लिए राज्य के खिलाड़ियों को नकद इनामों से सम्मानित किया जा रहा है।

‘ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर वज़ीफ़ा स्कीम’ के अंतर्गत खिलाड़ियों को 16,000 रुपए महीना वजीफा देने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नौजवान खिलाड़ियों का मनोबल ऊँचा उठाने के लिए राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने दुःख जाहिर किया कि पहले माता-पिता नहीं थे चाहते कि उनके बच्चे खेल में हिस्सा लें परन्तु अब यह पहल निर्णायक बदलाव लायेगी।

यह भी पढ़ेंः-Dream Girl 2: सलमान खान के कुंवारे होने का हुआ खुलासा,…

भगवंत मान ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य पंजाब को खेल के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के तौर पर उभारना है। खेल को अनदेखा करने के लिए पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरुखे रवैये के कारण खेल में कई दिग्गज खिलाड़ी पैदा करने वाला राज्य खेल के क्षेत्र में पिछड़ गया। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा खेल की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है और गांवों में जल्द ही विश्व स्तरीय खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे जिससे ग्रामीण लोगों की उभरती प्रतिभा को निखारा जा सके जिससे नौजवान नशे की बीमारी से दूर रह सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version