प्रदेश Featured हरियाणा

पहली बार होगी एसएफआई की नेशनल ओपन रैंकिंग प्रतियोगिता

20220305155L

झज्जर: पहली एसएफआई नेशनल ओपन रैंकिंग चैम्पियनशिप 2022 के लिए जोनल क्वालिफायर राउंड 3 से 4 दिसम्बर को होगा। जोन-1 में शामिल हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए क्वालिफायर राउंड अम्बाला के वार हीरोज स्वीमिंग पूल में खेला जाएगा।

अंबाला के स्वीमिंग पूल में 3 से 4 दिसम्बर तक सात प्रदेश और दो केंद्र शासित प्रदेशों के सैंकड़ों तैराक अपनी तैराकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए जुटेंगे। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव और जोनल कॉर्डिनेटर अनिल खत्री ने बताया कि भारतीय तैराकी संघ पहली बार नेशनल लेवल पर ओपन रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। नेशनल लेवल पर रैंकिंग हासिल करने वाले तैराक अंर्तराष्ट्रीय रैंकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसके लिए पूरे देश को चार जोन में बांटा गया है। हर जोन से हर इवेंट में 6 टॉप तैराकों को नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

अथिल भारतीय तैराकी संघ के सह सचिव अनिल खत्री ने बताया कि पहली एसएफआई नेशनल ओपन रैंकिंग प्रतियोगिता 20 से 23 दिसम्बर तक हैदाराबाद में होगी। प्रतियोगिता में पहले आठ स्थानों पर आने वाले तैराकों को नगद ईनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तैराकी और तैराकों को प्रोत्साहन देने के लिए इस तरह के आयोजन काफी महत्व रखते हैं। उन्होंने बतया कि साल 2007 और उससे पहले जन्म लेने वाले तैराक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में तैराक फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रॉक, बटरफ्लाई, ब्रैस्टस्ट्रॉक और आईएम में भाग ले सकते हैं। एक तैराक अधिकतम पांच इवेंट में भाग ले सकता है। नेशनल स्वीमिंग और नेशनल गेम्स के मेडल हासिल करने वाले तैराकों को नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जोनल राउंड में भाग लेने की जरूरत नहीं है। उनकी डायरेक्ट इंट्री का अलग से कोटा बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)