Home राजस्थान गहलोत बोले- कांग्रेस मुख्यालय में हमारी एंट्री रोकने का दुस्साहस BJP को...

गहलोत बोले- कांग्रेस मुख्यालय में हमारी एंट्री रोकने का दुस्साहस BJP को भारी पड़ेगा

गहलोत

जयपुरः नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ और दिल्ली में कांग्रेस नेताओं को पार्टी दफ्तर नहीं जाने देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र और भारतीय जनता पार्टी पर बुधवार को जमकर हमला किया। गहलोत ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि कांग्रेस हैडक्वार्टर में हमारे नेताओं की एंट्री रोक दी गई है। इनकी इतनी हिम्मत कैसे हो रही है कि ये हमें हमारे पार्टी हैडक्वार्टर नहीं जाने दे रहे। यह दुस्साहस इन्हें भारी पड़ेगा। इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। गहलोत दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

ये भी पढ़ें..केरल में कांग्रेस को मिली पहली महिला विधायक, उमा थॉमस ने ली शपथ

गहलोत ने कहा कि देश का यह सीन काले अध्याय के रूप में लिखा जाएगा। एआईसीसी में हमारे महासचिव नहीं घुस सकते। देश के इतिहास में कभी किसी राजनीतिक दल के दफ्तर में आने से कभी किसी को नहीं रोका गया। हमारे नेता दिल्ली आ रहे हैं तो रास्ते में गिरफ्तार कर रहे हैं। हमने सीबीआई, सीबीडीटी, ईडी प्रमुखों से मिलने का वक्त मांगा, लेकिन मिलने का समय नहीं दिया। कांग्रेस राज में बीजेपी नेता कलेक्टर, कमिश्नर से लेकर वरिष्ठ अफसरों से टाइम मांगते थे तो टाइम मिलता था।

यहां तो कोई मिलने को तैयार नहीं हो रहा है। हम आगे जरूरत पड़ी तो पीएम, राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगेंगे और अपनी बात कहेंगे। गहलोत ने कहा कि ईडी के नोटिस केवल तंग करने के लिए दिए गए हैं। टारगेट करने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं। इंदिरा गांधी को इन्हीं लोगों के दबाव में मोरारजी देसाई के गृह मंत्री रहते जेल में डाल दिया था। उस वक्त हम सब लोग जेल भरो आंदोलन में जेल गए थे। बीजेपी को इनकी हरकत भारी पड़ेगी। इनकी अप्रोच को जनता सब समझ चुकी है। ये डेमोक्रेसी को खत्म कर रहे हैं। जब कानून का राज ही खत्म हो जाएगा तो कौन सुरक्षित रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version