Home दिल्ली जावेद हबीब के जवाब से संतुष्ट नहीं राष्ट्रीय महिला आयोग, जांच करने...

जावेद हबीब के जवाब से संतुष्ट नहीं राष्ट्रीय महिला आयोग, जांच करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली: हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के ‘थूक से बाल संवारने’ के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग उनके जवाब से असंतुष्ट है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। आयोग के संज्ञान लेने पर जावेद हबीब ने राष्ट्रीय महिला आयोग से लिखित में माफी मांगी है। लेकिन आयोग हबीब के जवाब से असंतुष्ट है।

उल्लेखनीय है कि चर्चित हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब वीडियो में महिला के बालों में थूकते हुए उसके लाभ बताते दिख रहे हैं। बड़ौत निवासी पीडि़त महिला पूजा गुप्ता ने बाद में इसका विरोध किया लेकिन उनकी एक न सुनी गई। गुरुवार रात पूजा की तहरीर पर मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूजा ने इसे महिला सम्मान से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है।

यह भी पढ़ेंः-IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पुलिस ने बनाया नक्शा, पूजा ने दर्ज कराए बयान

बागपत के बड़ौत की ब्यूटी पार्लर संचालिका पूजा गुप्ता ने परिवार के साथ मंसुरपुर थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराए। पूजा ने कहा कि वह पहले ही मुकदमा दर्ज करा चुकी हैं और अपने बयान पर कायम हैं। पुलिस पूजा को लेकर होटल पहुंची और घटनास्थल का नक्शा बनाया। साथ ही पूजा से यह भी पूछा कि वह किसी जगह बैठी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version