Home दिल्ली National AYUSH Conference: 21 मार्च से राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन का आगाज, ये...

National AYUSH Conference: 21 मार्च से राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन का आगाज, ये होंगे मुख्य अतिथि

National AYUSH Conference: राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन 21 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में शुरू होगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह होंगे। आयुष्मान और एकीकृत आयुष परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान भवन में होने वाले इस सम्मेलन का विषय “आयुष के माध्यम से स्वास्थ्य – विकसित भारत का आधार” है।

उपसभापति होंगे मुख्य अतिथि

यह जानकारी विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विपिन कुमार ने एक विज्ञप्ति में दी। विज्ञप्ति के मुताबिक, आयोजकों की ओर से डॉ. विपिन कुमार ने उपसभापति हरिवंश से मुलाकात की। उपसभापति ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। वह आयुष सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता पद्मश्री, पद्म भूषण और पूर्व सांसद यरलागड्डा लक्ष्मी प्रसाद करेंगे।

यह भी पढ़ें-शाहजहां शेख को हिरासत में लेने पहुंची CBI टीम, राज्य पुलिस नहीं कर रही सहयोग

क्या है सम्मेलेन का मुख्य उद्देश्य

डॉ. कुमार ने कहा है कि मुख्य वक्ता आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी रवि अय्यर, इंटीग्रेटेड आयुष काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. सृष्टा नड्डा, पद्मश्री खादर वली, एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीके सिन्हा, हृदय रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. एस. के जाने-माने आयुष चिकित्सक होंगे इनके अलावा सी. मनचंदा, पद्म भूषण प्रसिद्ध वैद्य डॉ. देवेन्द्र त्रिगुणा सहित देश भी अपने विचार रखेंगे। आयोजन का मुख्य लक्ष्य लोगों को स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित करना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version