Bigg Boss-18 : टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो Bigg Boss-18 का 18वां सीजन आज रात 9 बजे से Colors Tv और जियो सिनेमा पर शुरू होने जा रहा है। शो के कुछ खिलाड़ियों के नाम का खुलासा पहसे से ही हो गया है लेकिन कुछ के नाम प्रीमियर के दौरान ही सामने आएंगे।
बिग बॉस के सेट पर पहुंचे अनिरुद्धाचार्य
बिग बॉस 18 के इस सीजन में कई बड़े चेहरों को अप्रोच किया गया था, लेकिन कई लोगों ने अलग-अलग वजहों से शो में आने से मना कर दिया। वहीं इस लिस्ट में कथावाचक श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज का भी नाम शामिल है। बता दें, बीते कुछ दिनों में अनिरुद्धाचार्य अपने बयानों की वजह से काफी तेजी से पॉपुलर हुए हैं, सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों तक वो नजर आए हैं।
Shri Aniruddhacharya Ji Maharaj visited the set of #BiggBoss18 to give his blessings to the show and the contestants. Maharaj ji gifts Bhagavad Gita to Salman Khan. pic.twitter.com/4XTGqJdE1S
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 5, 2024
सलमान को गिफ्ट किया श्रीमद्भगवद्गीता
अनिरुद्धाचार्य ने कथा वाचन के दौरान खुद यह बताया था कि, उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने शो मे जाने से मना कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बिग बॉस अच्छे लोगों के लिए जगह नहीं है। लेकिन अब बिग बॉस 18 के सेट से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें अनिरुद्धाचार्य और सलमान खान एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। फोटो में अनिरुद्धाचार्य बॉलीवुड के भाईजान को श्रीमद्भगवद्गीता गिफ्ट कर रहे हैं इस फोटो पर फैंस ने बेहिसाब कमेंट आए हैं।
ये भी पढ़ें: Stree-2 Film की सफलता के बाद Shraddha Kapoor पहुंची शिरड़ी, साईं बाबा का लिया आशीर्वाद
फैंस ने फोटो पर किया जमकर कमेंट्स
एक यूजर ने फोटो पर कमेंट किया, “दोनों ही बैचलर हैं।” तो वहीं एक दर्शक ने लिखा, “बाबाजी क्यों जा रहे हो इस शो पर।” एक फैन ने लिखा, “बाबाजी को कंटेस्टेंट होना चाहिए था। वन साइडेड जीत जाते।” जिन्हें पूरी जानकारी नहीं है उनमें से कई फैंस को यह तस्वीर देखने को बाद कनफ्यूजन हुआ है कि, शायद अनिरुद्धाचार्य बिग बॉस में जा रहे हैं। उन्होंने कमेंट करके उनके शो पर जाने की बात को लेकर हैरानी जताई है। एक यूजर ने लिखा, “70 में क्या जोड़ें कि 17 हो जाए, बाबाजी सलमान से यह पूछा कि नहीं?” इसी तरह के ढेरों कमेंट इस पोस्ट पर आए हैं।