Home फीचर्ड गृह मंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, नेता प्रतिपक्ष की मांग को...

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, नेता प्रतिपक्ष की मांग को बताया हास्यास्पद

भोपाल: मध्य प्रदेश में इन दिनों बिजली संकट को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में बिजली संकट को लेकर जमकर बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं। कांग्रेस लगातार सरकार बिजली संकट को लेकर सरकार का घेराव कर रही है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह 2 दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर चुके है।

कांग्रेस के बयानों पर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिजली पर भी राजनीति कर रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस कांग्रेस की सरकार के समय प्रदेश में कभी-कभी बिजली आती थी, उसका बिजली को लेकर विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करना काफी हास्यास्पद है।

यह भी पढ़ेंः-देहरादून-हरिद्वार सहित 6 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा…

बिजली का बेड़ा गर्क करने के लिए ही दिग्विजय सिंह मिस्टर बंटाधार कहलाए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूरी राजनीति भ्रम और झूठ पर टिकी हुई है। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा भ्रम फैलाने का अवसर ढूंढती रहती है। कांग्रेस किसानों, युवाओं के लिए कुछ नहीं कर पाई। वहीं नेता प्रतिपक्ष द्वारा बिजली संकट पर विस्तार से चर्चा के लिए 2 दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की मांग को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरी तरह हास्यास्पद बताया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version