मध्य प्रदेश Featured

ओवैसी के बयान पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, बोले- सवाल लव का नहीं जिहाद...

Awaisi statement Narottam Mishra
Awaisi statement Narottam Mishra भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह गंगा जमुना स्कूल मामले में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है. इस मामले में ओवैसी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी असदुद्दीन ओवैसी को जमकर फटकार लगाई। दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) एक राजनीतिक पार्टी है जिसके नाम में ही मजलिस, ए-इत्तेहाद और उल मुस्लिमीन जैसे शब्द हैं। पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि गंगा जमना स्कूल में विवाद पैदा किया गया है। स्कूल ने प्रचार किया कि हमारी लड़कियां अच्छे अंकों से पास हुई हैं। इसमें लड़कियां हेडस्कार्फ़ पहने हुए थीं, तो मुख्यमंत्री ने फ़ौरन कहा कि वह अपने भतीजों और भतीजों को हिजाब पहनने के लिए मजबूर नहीं करेंगे. उस स्कूल पर ही कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा कि सब गलत खबर है, ऐसी कोई बात नहीं है। फिर वहां स्याही फेंकी गई, कहा गया कि आपने गलत रिपोर्ट दी है। वास्तव में वे मुसलमानों से घृणा करते हैं, अपनी लड़कियों को हिजाब में देखने से घृणा करते हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा फिल्म 'द केरला स्टोरी' को एक लड़की को दिखाए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने स्कूल पर की गई कार्रवाई का विरोध करने के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया और यह बताने की कोशिश की कि राज्य सरकार मुसलमानों से नफरत करती है। शुक्रवार को उनके बयान आने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। मिश्रा ने कहा कि ओवैसी जाति की राजनीति करते हैं। यह भी पढ़ें-ED Raid: बिहार-झारखंड और बंगाल में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप, 1.5 करोड़ की नकदी जब्त

जिहाद में एक और एक मिलें तो सिर्फ एक मिलता है

ओवैसी की मानसिकता देखिए, प्यार जैसे शब्दों में कबाब लाए हैं, सवाल प्यार का नहीं, सवाल जिहाद का है, एक और एक मिलें तो दो हो जाते हैं, लेकिन जिहाद में एक और एक मिलें तो सिर्फ एक मिल जाता है, बाकी 35 वह चकनाचूर हो जाता है। ओवैसी ने साक्षी और श्रद्धा पर कभी बयान नहीं दिया। वह एक वर्ग की राजनीति करते हैं। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में धर्म परिवर्तन का कोई भी दुष्चक्र नहीं चलने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि दमोह गंगा जमुना स्कूल के मामले में स्कूल संचालक के पासपोर्ट की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे पता चल सके कि वह कितनी बार विदेश गया था। साथ ही डॉ. मिश्रा ने ओवैसी को सुझाव दिया है कि उनके जैसे लोगों को वरिष्ठ आईएएस नियाज खान की लिखी किताब पढ़नी चाहिए। उल्लेखनीय है कि आईएएस खान ने 'ब्राह्मण द ग्रेट' पुस्तक लिखी है। 'ब्राह्मण महान' किताब लिखने वाला मध्य प्रदेश कैडर का यह आईएएस अधिकारी एक बार फिर चर्चा में है। इस बार ट्वीट कर उन्होंने मुसलमानों को गोरक्षक बनने, इस्लाम न अपनाने, शाकाहार अपनाने और ब्राह्मणों से अच्छे संबंध बनाए रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 'मुस्लिम लोग मेरी बात को गलत न समझें, मैं भी एक मुसलमान हूं और पढ़ा-लिखा मुस्लिम आईएएस अफसर हूं, मैं सबकी सोच समझकर कह रहा हूं. खासकर मुसलमानों के लिए भी अब बदलने और समझने की जरूरत आ गई है. वहीं, प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने भी इस पूरे मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)