नारायणपुर (Narayanpur): जिला प्रशासन के प्रयास से आजादी के बाद पहली बार जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र कोढेर गांव में बिजली पहुंचायी गयी है। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता हिलोन ध्रुव ने शुक्रवार को बताया कि जिला खनिज न्यास निधि से 16 लाख 99 हजार रुपये की राशि से बिजली विभाग द्वारा कोढ़ेर में बिजली आपूर्ति की गयी है। ग्राम कोढेर में 41 बीपीएल कार्डधारी परिवारों के घरों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोढेर स्कूलपारा, पटलेपारा में पारंपरिक ऊर्जा से विद्युतीकरण हेतु दो ट्रांसफार्मर स्थापित किये जा चुके हैं तथा 11 केवी लाइन 2.46 किलोमीटर एवं एलटी लाइन 2.025 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब बिजली पहुंच जाने से विद्यार्थियों को पढ़ाई में काफी सुविधा मिल रही है। खेतों में सिंचाई की सुविधा और घरों में टीवी लगाने जैसे काम बिजली पर निर्भर होने के कारण देश-विदेश की गतिविधियों की जानकारी आसानी से मिल जाती है।
ये भी पढ़ें..Narayanpur: मंदिर से लौट रहे दलित नेता की दिनदहाड़े नक्सलियों ने की हत्या, छोड़ा पर्चा
सूचना क्रांति के युग में बिजली के अभाव में हमें किसी प्रकार का मनोरंजन का साधन नहीं मिल पाता था, लेकिन अब बिजली आने से हमें घरों में पंखा, कूलर एवं मोबाइल चार्जिंग की सुविधा मिल रही है। जिससे ग्रामीण बेहद खुश हैं। बिजली मिलने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)