Home उत्तराखंड Nanital News : युवती को घूरना युवक को पड़ा भारी, ...

Nanital News : युवती को घूरना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

nanital-news

Nanital News : नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक को युवती को करीब जाकर घूरना महंगा पड़ गया। युवती के भाई ने युवक को जमकर पीट दिया। इसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की।

युवती को घूरना युवक को पड़ा भारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी शिवा गोस्वामी अपनी दो बहनों के साथ नैनीताल घूमने आये थे। इस दौरान वह मल्लीताल गुरुद्वारे से खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट की ओर जा रहे थे, तभी आरोपों के अनुसार वहां खड़े हल्द्वानी के निवासी दो युवक उनकी बहन को करीब आकर बुरी नजर से घूरने लगे। ऐसे में एक युवक के इशारे गलत लगने पर शिवा गोस्वामी ने युवकों को पीट दिया। हाथापाई बढ़ी तो दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। वहां देर तक बहस होती रही। आखिर युवती को छेड़ने वाले युवकों ने युवती से माफी मांगी।

ये भी पढ़ें: CM Sai ने 10 हजार लाभार्थियों को दिए स्वामित्व कार्ड, खिले चेहरे

Nanital News :  युवक पर की गई चालानी कार्रवाई   

कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि, इसके बाद युवती की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही गयी। अलबत्ता पुलिस ने शांति भंग की आशंका में युवती के भाई शिवा गोस्वामी व छेड़छाड़ करने वाले हल्द्वानी के मंगल पड़ाव निवासी ऋतिक राज व रोहन सागर के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version