Mrunal Thakur, Mumbai: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी फिल्म Hi Nanna को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में बीते दिन रिलीज की गई थी। जिसको दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अब इसी बीच मृणाल ठाकुर के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जी हां बता दें कि मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की हाल ही में रिलीज फिल्म Hi Nanna जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। खुद ओटीटी प्लेटफार्म ने अधिकारिक तौर पर तारीख का ऐलान भी कर दिया है।
इस दिन OTT पर रिलीज होगी Hi Nanna
ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें बताया कि, फिल्म Hi Nanna इसी 4 जनवरी को रिलीज होने जा रही हैं। इसी के साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमे मृणाल और नानी एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने ये भी बताया कि, ये फिल्म ओटीटी पर हिंदी के अलावा तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होने जा रही है।
Love is in the air, and so is our excitement ❤️🌟
Join @NameisNani and #MrunalThakur in their journey of finding love in Hi Nanna.Hi Nanna, streaming from 4th January in Telugu, Tamil, Malayalam, Kannada and Hindi on Netflix. 👨👩👧#HiNannaOnNetflix pic.twitter.com/zTy8cY7jnX
— Netflix India (@NetflixIndia) December 30, 2023
मृणाल ठाकुर ने पूरी की कॉफी हाउस के पूरे स्टाफ की ख्वाहिश
रोमांटिक और भावुक फिल्म Hi Nanna
अगर हम बात करें फिल्म की कहानी की तो ये एक भावुक कर देने वाली रोमांटिक फिल्म है। जिसमे नानी और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म की कहानी को लोगों ने सिनेमाघरों में काफी पसंद किया है। फिल्म के संगीतकार अब्दुल वहाब ने किया है। बता दें कि ये फिल्म बीते 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये 4 जनवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)