Namo Bharat Train- नई दिल्लीः पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) देश को पहली हाई स्पीड रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’ का तोहफा देंगे। पीएम मोदी सुबह 11 बजे दिल्ली-मेरठ मार्ग के पहले चरण में साहिबाबाद-दुहाई खंड (रेगुलर रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का उद्घाटन करेंगे। यह खंड 17 किलोमीटर का है। इसी के साथ कुछ दिन बाद दिल्ली से मेरठ से बीच ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।
‘वंदे भारत’ की तर्ज पर दिया गया ‘नमो भारत’ नाम
साहिबाबाद में हाई स्पीड रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस हाईस्पीड ट्रेन को ‘वंदे भारत’ की तर्ज पर ‘नमो भारत’ नाम दिया गया है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर इस परियोजना के पांच चरण हैं। उद्घाटन से पहले इस ट्रेन का ट्रायल किया जा चुका है। इसने 152 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड का आंकड़ा हासिल किया।
ये भी पढ़ें..ऊर्जा मंत्री ने कहा- भ्रष्टाचार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं, होगी सख्त कार्रवाई
उद्घाटन के बाद से यह हाई स्पीड रेल सेवा शुरू हो जायेगी। रैपिड रेल के संचालन के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) का गठन किया गया है। NCRTC केंद्र सरकार और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, और हरियाणा राज्यों की एक संयुक्त कंपनी है। इस प्रोजेक्ट पर जून 2019 में काम शुरू हुआ था। प्रोजेक्ट के बाकी चरणों को पूरा करने की डेडलाइन जून 2025 तय की गई है।
कहां से कहां तक चलेगी ‘नमो भारत’ ट्रेन
आज से शुरू होने वाले पहले खंड में साहिबाबाद-दुहाई डिपो के बीच पांच स्टेशन हैं। इनके नाम हैं गाजियाबाद, साहिबाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं। निगम का दावा है कि यह भारत की पहली ऐसी ट्रेन प्रणाली होगी, जिसमें ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। यात्री मोबाइल फोन और कार्ड के जरिए भी टिकट खरीद सकेंगे। स्ट्रेचर रेल कोच के आखिरी डिब्बे में होगा। अगर किसी मरीज को मेरठ से दिल्ली रेफर किया जाता है तो उसके लिए अलग कोच की व्यवस्था की जाती है। ताकि इसे कम कीमत पर मरीज तक पहुंचाया जा सके। इस ट्रेन में दिव्यांगों के लिए अलग सीटें तैयार की गई हैं।
जानें कितना होगा किराया
रिपोर्ट्स के अनुसार, नमो भारत ट्रेन का किराया 20 रुपये से 100 रुपये तक हो सकता है। स्टैंडर्ड क्लास में न्यूनतम किराया 20 रुपये और प्रीमियम में 40 रुपये होगा। यह अंतर शहरी आवागमन के लिए हर 15 मिनट में उच्च गति वाली ट्रेन उपलब्ध होगी और आवश्यकता के अनुसार यह हर पांच मिनट में भी उपलब्ध हो सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)