Home उत्तर प्रदेश फिर गरजा नगर निगम का बुलडोजर, मुक्त कराई गई 4 करोड़ 50...

फिर गरजा नगर निगम का बुलडोजर, मुक्त कराई गई 4 करोड़ 50 लाख की भूमि

गाजियाबादः नगर निगम के प्रवर्तन विभाग ने मंगलवार को विजय नगर के डूंडाहेड़ा में अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोज़र चलाकर करीब साढ़े चार करोड़ की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।

अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने बताया कि ग्राम डूंडाहेड़ा बिहारीपुरा नई टंकी लाल क्वार्टर के पास खसरा नंबर 32 के नगर निगम की भूमि जिस पर लाल क्वार्टर में रहने वाले लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। जिसको नगर निगम टीम ने आज हटवाया। उन्होंने बताया कि मुक्त कराई गई भूमि की कीमत लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ेंः-एक महीने के भीतर ही पूरे किए जाएंगे ATAGS के नॉन…

श्री यादव ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत कहीं भी निगम की भूमि पर अवैध कब्जा नहीं रहेगा। लगातार प्रतिदिन अवैध रूप से कब्जा हुई भूमि को चिन्हित किया जाता है तथा रोस्टर बनाकर कार्यवाही करने के लिए कार्यक्रम निश्चित किया जा रहा है। जिसके लिए पहले से ही अनाउंसमेंट व इत्यादि कार्यवाही की जाती है। रोस्टर अनुसार सोमवार से लेकर शनिवार तक निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि सैनी चौक से संतोष मेडिकल चौक तक, वन इंडिया मॉल से सम्राट चौक तक, सम्राट चौक से लीलावती चौक तक, संतोष मेडिकल से लेकर फ्लोरस हॉस्पिटल तक, सम्राट चौक से गौशाला चौकी तक डीएवी चौक से विश्वकर्मा चौक तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान विजय नगर जोन के जोनल प्रभारी रामबली पाल, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम तथा प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version