Home उत्तर प्रदेश यूपी में आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था नदीम,...

यूपी में आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था नदीम, ऑनलाइन ली थी ट्रेनिंग

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कानून एवं व्यवस्था (एडीजी) प्रशांत कुमार ने बताया कि सहारनपुर से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम विभिन्न जगहों पर घटना को अंजाम देने की फिराक में था। वह जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) नाम के आतंकी संगठनों के संपर्क में था।

एडीजी ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध के पास से मिले साक्ष्य और मोबाइल से यह पता चला है कि वह विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा था, जिससे वह आतंकवादी घटना को अंजाम दे सके। उसे पाकिस्तान से नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क मिला था। उन्होंने बताया कि नदीम कई सालों से इन आतंकी संगठनों के कई आतंकियों के संपर्क में था। इतना ही नहीं टीटीपी के आतंकी सैफुल्ला पाकिस्तानी से इसने फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ली थी। इसने सारी ट्रेनिंग ऑनलाइन ली थी। इसे ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भी बुलाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें..एनएमडीसी ने रखा 4.6 करोड़ टन लौह अयस्क उत्पादन का लक्ष्य

पूछताछ में इनपुट मिले हैं कि आतंकी संगठन स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम और तिरंगा यात्रा में बड़ी साजिश की फिराक में थे। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी से पूछताछ के लिए एनआईए कोर्ट में पेशकर रिमांड मांगी जायेगी। उधर, बेटे के आंतकी गतिविधियों से जुड़ने की खबर पर परिवार के लोग उसे निर्दोष बता रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version